सतीश कौशिक का जीवन परिचय | Satish Kaushik Biography in Hindi 2023

सतीश कौशिक का जीवन परिचय Satish Kaushik Biography in Hindi 2023

सतीश कौशिक का जीवन परिचय, बायोग्राफी हिंदी, निधन, जन्म, धर्म, शिक्षा, जाति, करियर, घर, परिवार, पत्नी, संपति (Satish Kaushik Biography in Hindi, Wikipedia, Biopic, kon hai, latest News, Who is, Death, Career, Age, Birth Palace, Family, Networth, Dob, Birthday, Education Qualification etc)

हेलो दोस्तो आज के इस लेख में हम बात करने वाले है मशहूर एक्टर, डायरेक्टर और कोमेडिन सतीश कौशिक जी के बारे में 9 मार्च 2023 66 वर्ष की आयु में गुड़गांव में कार में जाते समय उनकी मौत हो गई बाद में उन्हें गुड़गांव के Fortis Hospitals में उनको भर्ती करवाया गया जहा उनको डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया गया। आज के इस लेख में हम सतीश कौशिक जी से जुड़ी सभी बाते करने वाले है इस लेख में तो चलिए शुरू करते हुई सतीश कौशिक का जीवन परिचय (Satish Kaushik Biography in Hindi)

सतीश कौशिक का जीवन परिचय (Satish Kaushik Biography in Hindi)

सतीश कौशिक का पूरा नाम सतीश चंद्र कौशिक है। इनका जन्म 13 अप्रैल 1956 को महेंद्रगढ़ जिले में स्थित धनोदा नाम के एक छोटे से गांव में हुआ था सतीश जी के पिता एक देकेदार थे और उनकी मां एक हाउसवाइफ थी सतीश जी का ज्यादातर बचपन उनके गांव धनौदा में ही बीता है। Satish Kaushik Biography in Hindi

सतीश कौशिक का जीवन परिचय Satish Kaushik Biography in Hindi

व्यक्तिगत जीवन

सतीश कौशिक जी का विवाह 1985 को शशि कौशिक जी के साथ हुआ था उनका एक बेटा था शानू कौशिक जिनकी मृत्यु 1996 में महज 2 साल की उम्र में हो गई थी। फिर सन् 2012 में सतीश जी एक बेटी हुई जिनका नाम वंशिका कौशिक था वह सरोगेट माता के जरिए हुई थी। Satish Kaushik Biography in Hindi

सतीश कौशिक की शिक्षा (Satish Kaushik Education)

सतीश कौशिक जी ने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरी की है इसके बाद सतीश जी ने नई दिल्ली से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से अभिनय में डिप्लोमा पूरा किया है। भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के पूर्व छात्र थे

यह भी पढ़े :

एक भारतीय अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, कॉमेडियन और पटकथा लेखक थे. बॉलीवुड में अपने 30 वर्षों के कार्य अनुभव में, उन्होंने अभिनय, सहायक निर्देशन, निर्माण सहित विभिन्न क्षमताओं में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है। ह

सतीश कौशिक का करियर (Career)

उन्हें मिस्टर इंडिया, दीवाना मस्ताना और ब्रिक लेन में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता था। उन्होंने दो बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का पुरस्कार जीता। उन्होंने अन्य फिल्मों में श्रीदेवी की रूप की रानी चोरों का राजा और हम आपके दिल में रहते हैं का निर्देशन किया। वह शादीशुदा था और उसके दो बच्चे थे। वह हरियाणा के फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे थे और वहां पांच फिल्में बनाने के लिए प्रतिबद्ध थे।

प्रमुख फिल्में -Satish Kaushik Movies

फिल्में वर्ष
मासूम 1983
जाने भी दो यारों 1983
वो सात दिन 1983
मंडी 1983
उत्सव 1984
सागर 1985
मोहब्बत 1985
जलवा 1987
ठिकाना 1987
काश 1987
सुरमान 1987
मिस्टर इंडिया 1987
एक नया रिश्ता 1988
राम लखन 1989
प्रेम प्रतिज्ञा 1989
डैडी 1989
आग से खेलेंग 1989
जोशीले 1989
वर्दी 1990
आवारगी 1990
तकदीर का तमाशा 1990
स्वर्ग 1990
मौत की सजा 1991
विष कन्या 1991
जमाई राजा 1991
अंदाज 1994
सजन चले ससुराल 1996
दीवाना मस्ताना 1997
दिल के झरोखे में 1997
मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी 1997
मेरे सपनो की रानी 1997
गुदगुदी 1997
घूंघट 1997
आंटी नंबर वन 1998
बड़े मियां छोटे मियां 1998
किला 1998
बड़े मियां छोटे मियां 1998
परदेशी बाबू 1998
घरवाली बाहरवाली 1998
छोटा चेतन 1998
आ अब लोट चले 1999
हम आपके दिल में रहते है 1999
हसीना मान जायेगी 1999
राजाजी हसीन मान जायेगी 1999
बड़ा दिलवाल 1999
दुल्हन हम ले जायेंगे 2000
तेरा जादू चल गया 2000
हमारा दिल आपके पास है 2000
पापा द ग्रेट 2000
हद कर दी आपने 2000
चल मेरे भाई 2000
क्योंकि में झूठ नही बोलता 2001
हम किसी से कम नही 2002
तहजीब 2003
आउट ऑफ कंट्रोल 2003
कलकाता मॉल 2003
वजह 2004
खुलम खुला प्यार करेंगे 2005
शून्य 2006
उम्र 2006
माइग्रेशन 2007
ब्रिक लैन 2007
गोद तुसी ग्रेट हो 2008
पुरस्कार

सतीश जी ने फिल्म इंडस्ट्रीज में बहुत से पुरस्कार अपने नाम किए है सतीश जी ने 1990 में फिल्म “राम लखन” में अपने कैरेक्टर के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था। उसके बाद 2003 में बनी प्रसिद्ध फिल्म “तेरे नाम” के निर्माता के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया गया था। स्टार स्क्रीन के साथ साथ IIFA अवार्ड में भी सतीश जी ने बहुत से पुरस्कार अपने नाम किए है

नेटवर्थ

दोस्तों अगर सतीश कौशिक जी की नेटवर्थ के बारे में बात की जाए तो उनकी नेटवर्थ 40 करोड़ रुपए के आस पास बताई गई है।

मृत्यु

9 मार्च 2023 को, सतीश कौशिक जी ने 66 वर्ष की आयु में गुड़गांव में दिल का दौरा पड़ने से दम तोड़ दिया। उनके सहयोगी अनुपम खेर ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की और ट्विटर पर अपना दुख व्यक्त किया। सतीश जी को आखिरी बार उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शबाना आजमी के घर जावेद अख्तर, महिमा चौधरी, अली फजल और ऋचा चड्डा के साथ होली मनाते हुए देखा गया है जहा लोगो ने उन्हें बहुत प्यार दिया है।

मीडिया के मुताबिक सतीश कौशिक जी गुरुग्राम में अपने एक रिश्तेदार से मिलने कार में जा रहे थे अचानक उनकी सेहत बिगड़ने लगी और तभी कार में ही इनको हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद उनको गुरुग्राम के Fortis Hospital में भर्ती करवाया गया और उनको वहा पर मृत घोषित कर दिया गया।

Q.Satish Kaushik Death Reason?

Heart Attack.

Q.Satish Kaushik Birthday?

13 April.

Q.Satish Kaushik Age?

66 Year.

Q.Satish Kaushik Family?

2 Children & Wife.

Q.Satish Kaushik Wife

Sashi Kaushik.

Q.Satish Kaushik Death Palace?

Gurugram (Haryana)

1 thought on “सतीश कौशिक का जीवन परिचय | Satish Kaushik Biography in Hindi 2023”

Leave a Comment