खान सर से जुडी 24 रोचक बाते | Khan Sir Facts In Hindi 2023

खान सर से जुडी 24 रोचक बाते | Khan Sir Facts In Hindi 2023

Khan Sir Biography in Hindi, khan sir real name  खान सर हिंदू है या मुस्लिम, खान सर का मोबाइल नंबर, khan sir wife, khan sir age, khan sir wikipedia, खान सर का जन्म कब हुआ

हेलो दोस्तो आज के इस लेख में हम बात करेंगे खान सर के बारे में, उनसे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य के बारे में, कैसे आज खान सर नाम इतना बड़ा बन गया है, इसकी सफलता के बारे में, तो चलिए जानते है खान सर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य हिंदी –

Khan Sir facts in hindi | Khan sir Patna biography in hindi | khan sir biography in hindi

खान सर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Facts About KHAN SIR in Hindi)
  • खान सर का जन्म दिसंबर 1992 को एक मध्यम वर्गीय परिवार में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था।
  • खान सर जन्मे उत्तर प्रदेश में है, लेकिन उनके कार्य जीवी बिहार के पटना से शुरू हुई है।
  • खान सर पेशे से एक अध्यापक है जो बच्चों को GS पढ़ाते है और मानचित्र विशेषज्ञ भी है।
  • खान सर अपने पढ़ाने के अद्भुत अंदाज से ही अनेक छात्रों के चहेते हैं. और उनके पढ़ाने का तरीका, समझाने का तरीका ही सभी अध्यापकों से अलग बनाता है।
  • कॉलेज के समय छात्रों के हक के लिए लड़ने हेतु वह तीन बार गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
  • खान सर के पिताजी आर्मी रिटायर्ड ऑफिसर है और उनके बड़े भाई अभी भी आर्मी में देश की सेवा कर रहे है।
  • ख़ान सर अपने पिताजी और बड़े भाई से इंस्पायर होकर आर्मी में बड़ा ऑफिसर बनना चाहते थे, लेकिन उनकी फिटनेस की वजह से उनका ये सपना पूरा हो ना सका।
  • खान सर के द्वारा एक Youtube चैनल बनाया गया है, इस चैनल को खान सर ने 25 अप्रैल 2019 को शुरू किया था. खान सर ने इस चैनल का नाम ‘Khan GS Research Centre’ रखा है और इस चैनल पर अभी 18.4M के करीब सब्सक्राइबर है. और चैनल में 19/10/2022 तक 351 वीडियो अपलोड की गई है।
  • खान सर का पहला और सबसे बड़ा कोचिंग सेंटर बिहार के पटना में है, इसका नाम ‘Khan GS Research Centre’ है।
  • खान सर Offline के साथ – साथ Online भी अपने स्टूडेंट को कोचिंग देते हैं. अगर आप भी घर बैठे खान सर से कोचिंग लेना चाहते है तो Play Store से KHAN SIR OFFICIAL नाम के app को डाउनलोड करके ले सकते हो।
  • इस App पर खान सर सभी विषय के बारे में पढ़ाते हैं। और दूसरों अध्यापकों की तुलना में उनकी पढ़ाने की फीस बहुत ही कम है। सभी विषयों को पढ़ाने की फीस 200 से 300 रुपए तक ही लेते है।
  • वह हमेशा लेटेस्ट न्यूज़, जनरल नॉलेज और ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे में ही ज्यादा बात करते है।
  • खान सर अध्यापक होने के साथ साथ एक Writter भी है उन्होंने बहुत सारी किताबे GK और Current Affairs लिखी है
  • उन्होंने ये किताबे हिंदी, इंग्लिश और उर्दू में पब्लिश की है और ये हमेशा इन्ही भाषा में अपनी किताबे पब्लिश करते है।
  • खान सर कोई भी काम करने में कभी भी शर्म नही करते है, उन्होंने कई बार अपने कोचिंग सेंटर की कुर्सियां, टेबल खुद वेल्डिंग की है।
  • खान सर ने कभी भी किसी भी तरह का नशा नही किया है और ना ही वर्तमान में करते है।
  • वह बहुत ही शांत, अच्छे और दयालु स्वभाव के इंसान है, वह ज्यादातर गरीब लोगो की मदद करते है उनकी मदद के लिए हमेशा आगे रहते है. और हमेशा अपने स्टूडेंट के हक के लिए लड़ते है।
  • खान सर की शादी एक डॉक्टर से कोविड लगने से पहले तय की गई थी, लेकिन Covid होने की वजह से शादी हो ना पाई थी और फिलहाल भी खान सर की शादी नही हुई है।
  • उनकी होने वाली धर्मपत्नी पेशे से एक डॉक्टर है जो बनारस (उतर प्रदेश) के हिंदू कॉलेज में अध्यापक है।
  • उनके नाम को लेकर बहुत से लोगो में मतभेद है. कोई उन्हे अमित सिंह के नाम से जानते है तो कोई उन्हे फैजल खान के नाम से जानते है, लेकिन उनके स्टूडेंट उन्हे सिर्फ खान सर ही कहते है और इसी नाम से जानते है।
  • खान सर अध्यापक होने के साथ साथ एक Writter भी है उन्होंने बहुत सारी किताबे GK और Current Affairs लिखी है
  • उनकी जाति, धर्म और नाम को लेकर बहुत बार लोगो ने बहुत सवाल उठाए हैं। लेकिन खान सर हमेशा यही बोलते है की वो सबसे पहले एक अध्यापक है और अध्यापक का न तो कोई जाति, धर्म और मजहब होता है।
  • बिहार में जब कही भी किसी को रक्त की आवश्यकता पड़ती है और खान सर को पता चल जाता है तो वो वहा जाकर Blood Donate करते है। वह अपने कई छात्र की मदद से कई लोगों को रक्तदान कर चुके है।

उम्मीद करता हु दोस्तों आज के इस लेख को पढ़ने में आपको बहुत मजा आया होगा, कुछ सीखने को मिला होगा. आपके अंदर भी कुछ करने का जज्बा हुआ होगा. अगर अपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ साझा कर सकते है. और अपको कुछ पूछना है तो आप कॉमेंट या Contact में जाकर फॉर्म को फील करके पूछ सकते है।धन्यवाद।

ये भी पढ़े:-

 

1 thought on “खान सर से जुडी 24 रोचक बाते | Khan Sir Facts In Hindi 2023”

Leave a Comment