हैलो दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है Jio apn Settings For Fast Internet को चेंज करके कैसे Fast Internet चला सकते है वो भी कुछ ही सेकंड बाद तो चलिए शुरू करते है और आपको बताते है आप थोड़ी सी सेटिंग को चेंज करके अपने फोन में Fast Internet कैसे चला सकते है
JIO APN Settings For Fast Internet
Jio APN Settings – जियो एपीएन सेटिंग्स को चेंज करके आप कैसे High Speed (Fast Internet) इंटरनेट चला सकते है वो भी कुछ ही सेकंड बाद।
यहां Fast Interest के लिए Jio APN सेटिंग्स दी गई हैं: –
• अपने फोन की “Settings” पर जाएं और “Mobile Network” या “Cellular Network” चुनें।
• “Access Point Names” या “APN” पर क्लिक करें।
• “+” प्रतीक पर क्लिक करके एक नया APN बनाएं या मौजूदा APN को चुनकर संपादित करें।
संबंधित क्षेत्रों में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करें:-
Name: Jio
APN: jionet
Proxy: Not set
Port: Not set
Username: Not set
Password: Not set
Server: Not set
MMSC: Not set
MMS proxy: Not set
MMS port: Not set
MCC: 405
MNC: 857, 863 or 874
Authentication type: Not set
APN type: Defaults
Settings को Save करे और अपने Device को Restart करें।
एक बार जब आप सेटिंग्स को Save कर लेते हैं और अपने डिवाइस को Restart कर लेते हैं, तो आपको अपने Jio नेटवर्क पर हाई-स्पीड (Fast Internet) इंटरनेट का उपयोग करने में सक्षम होना चाहिए। यदि आप अभी भी इंटरनेट की गति के साथ समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो आप आगे की सहायता के लिए JIo Customer Care में संपर्क कर सकते हैं।
JIO Customer Care Number: 1800-889-9999
अगर आप Apple का फोन इस्तेमाल करते है और आपके मोबाइल में भी JIO को सिम चलती है और आपका internet भी Fast नही चला रहा है तो निचे की और हमने आपके लिए कुछ settings दी हुई है जिन्हे चेंज करके आप अपने फोन में Fast Internet चला सकते है वो भी कुछ ही सेटिंग्स के बदलकर तो आइए शुरू करते है और आपको बताते है
JiO APN Settings For Fast Internet – Apple (IOS)
नीचे दिए गए Steps को फॉलो करे:-
1. सबसे पहले अपने IPhone के Settings में जाए।
2. फिर Cellular पर क्लिक करे और यह जाने आपका Internet डाटा ऑन है।
3. Cellular Data पर जाए और नीचे दिए गए Option पर क्लिक करे।
4. Ios सेटिंग को सही करने के लिए आप ऊपर बताई गई सेटिंग के हिसाब से चेंज कर सकते है।
आपने क्या सीखा
आशा करता हु दोस्तों आज के इस लेख में आपने JIO APN Settings For Fast Internet यह जानकारी मिलने के बाद आपके फोन में Fast Internet चलने लगा होगा।
और आप Fast Internet का आनंद ले रहे होंगे, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदार, पड़ोसी आदि के साथ शेयर करे।
और उनको बता सकते हो इस आर्टिकल्स को पढ़ने के बाद आपका Fast Internet चलने वाला है।
अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप Comment के जरिए आसानी से पूछ सकते है धन्यवाद।
यह भी पढ़े:-
• Chat GPT Kya Hai Hindi और काम कैसे करता है |
• Blogging में Successful होने के 3 Secret Tips & Tricks
1 thought on “JIO APN Settings For Fast Internet – फास्ट इंटरनेट के लिए JIO APN सेटिंग्स – 2024”