Apple Smart Water Bottle Kya Hai ? क्या फीचर्स है ! क्या Price है 2023
हेलो दोस्तो आज के इस लेख में हम बात करने वाले है Apple Smart Water Bottle Kya Hai | Apple कंपनी ने लॉन्च की Smart Water Bottle, जानिए इसकी खास बाते Apple Smart Water Bottle Kya Hai In Hindi
दोस्तो दुनिया की जानी मानी कंपनियों में से एक Apple ने हाल ही में एक Water Bottle लॉन्च की है. यह पानी की बोतल औरों की तरह साधारण नही है, यह पानी की बोतल टेक्नोलॉजी से जोड़ी गई है इसमें कई प्रकार की तकनीक का प्रयोग किया गया है दोस्तो आज के इस लेख में हम आपको Apple कंपनी द्वारा लांच की गई Water Bottle के बारे में में विस्तार से बताने वाले है, तो आईये चलिए जानते है इस से जुड़ी कुछ खास बातें। Apple Smart Water Bottle Kya Hai
Apple की इस Water Bottle में आपको कई सारे Features दिखाई देने वाले है, क्योंकि यह Water Bottle पूरी तरह से डिजिटल है. और इस Water Bottle का मूल्य भारत में लगभग 4600 रुपए के लगभग बताया जा रहा है इस पानी की बोतल का नाम HidrateSpark है.इस वाटर बोतल को फिलहाल US के बाज़ार में ही लॉन्च किया गया है कुछ समय बाद इसको इंडिया में भी लॉन्च किया जाएगा और USA में इस वॉटर बोतल की कीमत $59.95 है. आगर आप US में है और इसे खरीदना चाहते है तो आप इसे Apple के रिटेल स्टोर से या फिर Apple की वेबसाइट से Buy कर सकते है।
यह भी पढ़े :- Solar Inverter Kya Hai In Hindi
फीचर्स क्या – क्या है (Apple Water Bottle Features Hindi)
Apple द्वारा निर्मित इस वॉटर बोतल में बहुत सारे अमेजिंग फीचर्स दिए गए है, बोतल में नीचे की और एक लाइट दी गई है यह लाइट आपके अंदर कभी भी पानी की कमी नही होने देगी, क्योकि यह लाइट आपको हर समय पानी पीने के लिए बोलती है, याद दिलाती है
- इस वॉटर बोतल का वजन 910ग्राम है.
- यह बोतल पानी के Temperature को भी बताती है.
- इस बोतल में आपका पानी 24 घंटे तक ठंडा रहता है.
और इस बोतल का जो भी डाटा होगा उस डाटा को हम HidrateSpark App में कभी भी देख सकते है जो की आपके Apple Health डेटा से Link हो जायेगा.
जैसे IPhones दो तरह का आता है ठीक इसी तरह, HidrateSpark भी दो वेरिएंट में आता है
● HidrateSpark Pro STEEL कीमत $79.95 (₹6,126)
● HidrateSpark Pro : कीमत $59.95 (₹4600)
Hidrate Spark Pro दो रंग में बिकता है हरे और काले में, रंग को छोड़कर दोनों समान विशेषताओं के साथ बनाया गया है।
Hidrate Spark Pro STEEL भी दो रंगों में बिकता है काला और सिल्वर, इसमें नीचे की और एक एलईडी (LED) सेंसर लगाया गया है जो पानी के सेवन (Intake) को भांप कर ब्लूटूथ कनेक्शन के माध्यम से एप्पल हेल्थ को Alert कर देता है।
दोस्तों उम्मीद करता हु मेरे द्वारा दी गयी जानकारी Apple Smart Water Bottle Kya Hai कैसे काम करती है, ये सभी जानकारी हासिल करके आपको जरूर अच्छा लगा होगा. अगर आपको ये आर्टिकल्स अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों, रिस्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है, अगर आप इस से जुड़े कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है, धन्यवाद
1 thought on “Apple Smart Water Bottle Kya Hai ? क्या फीचर्स है ! क्या Price है 2023”