Paytm Se Loan Kaise Le 2023 ? Paytm Personal Loan Apply Online – PoetryDukan

Paytm Se Loan Kaise Le 2023 ? Paytm Personal Loan Apply Online – PoetryDukan 

5000 से 2 लाख रूपये तक ? Paytm Loan Apply Online 2022 हेलो दोस्तो आज हम आपको बताने वाले है Paytm Se Loan Kaise le 2023  अगर आपकी जॉब से आपका खर्चा नही चल पाता है आपको और ज्यादा पैसे की जरूर है तो आज हम आपको Paytm Se loan kese lete hai ये बताने वाले है। कोरोना काल से ही मध्य वर्ग के सभी लोगो की जेब पर काफी फर्क पड़ा है और ऐसे में मध्य वर्ग के लोग घर का खर्च मुश्किल से उठा पा रहे है|

10 से 15 हजार की सैलरी में आजकल कुछ नही होता अगर ज्यादा पैसे की जरूरत पड़ जाए तो कोई देने को तैयार नही होता है और दुखी होकर हमे लोन लेने के बारे में सोचते है। लेकिन लोन मिलना में भी बहुत समय लग जाता है इसलिए आज हम आपको Paytm से लोन कैसे ले के बारे में बताएंगे। हमारे इस लेख से हम आपको Paytm Se Loan Kaise le 2023 इसके बारे में जानकारी देने वाले है।

Paytm से आप घर बैठे कम समय मे ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नही पड़ती है इसमें आपको घर बैठे ही 2 लाख तक का लोन आसानी से मिल जाता है, इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है,लेकिन इससे पहले आपको Paytm से loan लेने से पहले इसके कुछ नियम, किस्तें, ब्याज दर, आदि की सही तरीके से जानकारी होनी बहुत जरूरी है अन्यथा आपको लोन लेने में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

कुछ सालों पहले तक तो Paytm मोबाइल,रिचार्ज, बिल पेमेंट, और डीटीएच रिचार्ज, जैसे ही काम किये जाते थे, लेकिन जब से कोरोना काल शुरू हुआ है तब से भारतीय प्रधानमंत्री ने भारत को डिजिटल रूप प्रदान किया और भारत को कैशलेस बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया है, और तभी से ही भारत मे Paytm का उपयोग और ज्यादा बढ़ गया है. Paytm Se Loan Kaise Le

नोटबंदी के दौरान से तो  Paytm भारतीय लोगो के लिए Payment करने में कारागार साबित हुआ है. और तब से ही Paytm कंपनी की वैल्यू और ज्यादा बढ़ गयी है. और अब Paytm  भारतीय बाज़ार के आर्थिकी क्षेत्रो में भी अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए उतर चुकी है. Paytm का भारतीय बाजार में उतरने का लक्ष्य लोगो को आसान ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाना है। इसलिए आज भारत में हर व्यक्ति घर बैठे लोन प्राप्त कर सकता है।

Paytm Se Loan Kaise le 2023 ? Paytm से कितने रुपयों तक loan मिल सकता है? Paytm Se Loan Kaise Le ? Paytm Personal Loan Apply Online - PoetryDukan

सबकी जरूरते अलग-अलग होती है कोई 5 हजार का लोन चाहता है तो कोई 5 लाख का, लेकिन Paytm से हम 5 हजार से लेकर 2 लाख तक का लोन कभी भी प्राप्त कर सकते है, लेकिन Paytm 2 लाख रुपये से अधिक लोन उपलब्ध नही करवाता है. 2 लाख से ज्यादा का लोन लेने के लिये आपको बैंक या फिर किसी फाइनेंस कंपनी से संपर्क करना पड़ेगा। Paytm Se Loan Kaise Le 2023

यह भी पढ़े : 

Paytm से loan लेने पर कितने % ब्याज दर देनी पड़ेगी।

जब हम किसी बैंक या फिर किसी फाइनेंस कंपनी द्वारा लोन लेते है तो ब्याज राशि तो जरूर देनी ही पड़ती है।और इसमे बैंक हो या फिर फाइनेंस कंपनी सभी की ब्याज दर अलग होती है। लोन लेने पर हर कंपनी या बैंक के नियम और शर्ते लागू होती है। अगर हम Paytm के बारे में आपको बताए तो इसमे Paytm 0.9% से लेकर 13% ब्याज राशि हमसे वसूल करती है। और यह ब्याज राशि अलग अलग लोन के लिए अलग अलग भी हो सकती है।

Paytm पर लोन ब्याज राशि को भरने की अवधि कितनी होती है।

जब भी हम किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी से कोई लोन लेते है तो उस लोन को भरने के लिए हमें कुछ समय दिया जाता है जिसमे हर अलग राशि के लिए अलग समय निर्धारित किया जाता है. यह आपकी उस राशि और निर्भर करता है जो आपने बैंक या फाइनेंस कंपनी से ली है. अगर हम Paytm की बात करे तो इसमें आपको लोन को भरने के लिए 4 महीने से लेकर 36 महीने तक का समय दिया जाता है। और यह समय राशि सिर्फ 5000 से लेकर 2 लाख रुपये तक के लोन के लिए निर्धारित की गई है। Paytm Se Loan Kaise Le

Paytm द्वारा लोन लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएँ?

● Paytm पर दूसरी कंपनियों की मुकाबले में कम ब्याज राशि पर लोन मिल जाता है।

● दूसरी बात Paytm पर दूसरी कंपनियों के पर्सनल लोन के मुकाबले में ज्यादा राशि का लोन मिल जाता है।

● Paytm से लोन चुकाने के लिए आप और ज्यादा समय भी ले सकते है।

● Paytm द्वारा लोन प्राप्त करने पर आपको अन्य दूसरी कंपनियों की तुलना में कम प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना पड़ता है।

● आखरी बात Paytm से लोन लेने से पहले आपसे किसी प्रकार की भी कोई रकम नही ली जाती है।

Paytm से ही loan क्यों लेना चाहिए?

क्योकि Paytm दूसरी कंपनिया के मुकाबले में बहुत कम समय में और कम ब्याज राशि पर लोन को Provide करवाता है. इसके फायदे कुछ इस प्रकार है।

● आप पूरे भारत मे किसी भी समय लोन प्राप्त कर सकते हो।

● और आपको लोन लेने के लिए कोई क्रेडिट कार्ड की भी जरूरत नही पड़ती है।

● Paytm से आप घर बैठे ही ऑनलाइन लोन ले सकते है इसके लिए आपको यहाँ वहाँ घूमने की जरूरत नही पड़ती।

● अगर आप Paytm द्वारा लोन प्राप्त करते है तो आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है, जिससे आपको आगे चलकर भविष्य में फायदे हो सकते है।

Paytm द्वारा लिए गए लोन राशि को कहा उपयोग कर सकते है?

वैसे तो हम Paytm की राशि को अपने किसी भी कार्य मे लगा सकते है, अगर मेरी माने तो आप इस राशि को किसी ऐसे बिजनेस या कोई और कार्य जिस से आपको आमदनी शुरू हो सके और उस आमदनी से आप अपना घर भी चला सकते है और Paytm लोन का भुगतान भी कर सकते है। या फिर इस राशि को आप –

यह भी पढ़े :- Credit Cash Loan App से लोन कैसे ले

● अपने स्कूल, कॉलेज या फिर अपनी कोचिंग पर खर्च कर सकते है।

● अगर आपको कुछ खरीदना है या फिर आप कही बाहर घूमने गए वहाँ Paytm राशी को इस्तेमाल कर सकते हो।

● इस राशि से आप अपने घर के बिजली का का बिल या आपने कोई फ़ूड आर्डर किया वहाँ भुगतान कर सकते है

● इस राशि का उपयोग आप कोई छोटा मोटा बिजनेस शुरू करना चाहते है तो वहाँ इस्तेमाल कर सकते है।

● इस राशि का उपयोग आप किस मेडिकल स्टोर या किसी के इलाज करवाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

● इस राशि से आप आप अपने लिए बाइक या स्कूटी खरीद सकते है।

Paytm द्वारा लोन लेने पर महत्वपूर्ण दस्तावेज।

जब हम किसी फाइनेंस कंपनी या किसी बैंक से लोन प्राप्त करते है, तो हमे उस लोन को लेने के लिए अपने जरूरी दस्तावेज की कॉपी को देना पड़ता है, जिससे आगे की प्रोसेसिंग शुरू हो जाती है जिसमे लोन प्राप्त करने के लिए 2,3 महीने का समय लग जाता है। इन स्टेप्स को फॉलो करो –

● सबसे जरूरी बात आपका एकाउंट ICICI बैंक में होना बहुत जरूरी है।

● दूसरी बात आपके पास आधार कार्ड का होना भी बहुत जरूरी है।

● तीसरी बात आपके पास पैन कार्ड भी होना जरूरी है।

अगर ये सभी दस्तावेज आपके पास उपलब्ध है, तो आप  Paytm से  आसानी से लोन ले सकते है।

Paytm से loan कैसे लेते है – paytm se loan kaise le 2023

● Paytm से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने Paytm Account की KYC करवा लेनी है।

● KYC करवा लेने के बाद आपको Paytm App में जाना है और Paytm Postpaid के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

● Paytm Postpaid ऑप्शन पर जाने के बाद आपको अपनी डिटेल भरनी होगी जैसे: आधार कार्ड, पैन कार्ड और ICICi Bank की डिटेल भरनी होती है।

● ऊपर सब जानकारी भरने के बाद आपको 48 घण्टे का इन्तेजार करना पड़ता है जिसमे आपको 48 घंटे के भीतर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर Paytm से एक कॉल आएगी और उसमे आपसे आपकी कुछ डिटेल पूछी जाएगी 

● कुछ समय बाद आपका लोन Approved हो जाएगा और इस राशि से आप कोई भी कार्य शुरू कर सकते है।

Paytm लोन कस्टमर शिकायत कांटेक्ट नंबर।

अगर आपको कभी भी लोन से सम्बंधित या कोई भी  क़िस्त जमा करवाने में कोई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है तो आप Paytm से संबंधित किसी भी समस्या के लिए आप 011-3399-6699 इन नंबर पर कॉल करके समाधान कर सकते है।

Leave a Comment