आईसीआईसीआई बैंक से लोन कैसे ले ? ICICI Bank Se Loan Kaise Le 2023

आईसीआईसीआई बैंक से लोन कैसे ले ? ICICI Bank Se Loan Kaise Le 2023

ICICI Bank Se Loan Kaise Le| How To Apply Business Loan In ICICI Bank मित्रो आप बिजनेस शुरू तो करना चाहते हो, लेकिन पैसों की वजह से आप बिजनेस शुर नही कर पा रहे है, अगर पैसों की वजह से आपका बिजनेस शुरू नही हो पा रहा है आप इधर उधर पैसों के लिए भटक रहे है, बिजनेस तो है दिमाग में लेकिन हाथ में पैसे ना होने के कारण आपके सपने अधूरे रह गए है.

अगर पैसो की कमी की वजह से आपका बिज़नेस शुरू करने का सपना अधूरा रह गया है और आप इसे लेकर बहुत ही ज्यादा परेशान रहते है, तो आज के हमारे इस लेख को पढ़ने के बाद आपकी सभी मुसीबतें गायब होने वाली है, इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पैसो से जुड़ी कोई भी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा, आप आराम से अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है, तो मित्रो अगर आप भी अपना कोई खुद का बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है. ICICI Bank Se Loan Kaise Le 

लेकिन आपके पास पैसा की कमी की वजह अपने बिजनेस को शुरू नही कर पा रहे है, तो आज के3 हमारे इस लेख को आखिर तक ध्यान से पढ़िए जिस से आपको हर बिजनेस लोन लेने के लिए कोई भी परेशानी ना हो। तो हम उस बैंक का नाम आपको बताने वाले है जिस से आप घर बैठे ही बिजनेस लोन आसानी से ले सकते है, जी हां उस बैंक का नाम है ICICI बैंक. तो मित्रो आज के इस लेख में हम जानेंगे कि आप ICICI Bank से Business Loan के लिए कैसे Apply कर सकते है वो भी घर बैठे. ICICI Bank Se Loan Kaise Le 

Business Loan लेने पर आपको कितना ब्याज देना पड़ेगा, इस Business Loan को चुकाने के लिए आपको कितने समय दिया जाएगा। इसबिजनेस लोन से जुड़ी हर बातें आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने वाले है तो आप इसे पूरा और ध्यान से पढ़िए। ICICI Bank Se Loan Kaise Le In Hindi

ICICI Bank Business Loan कितने रुपये तक देता है?

मित्रो ICICI Bank बिजनेस लोन 3 लाख से लेकर 40 लाख तक का बिज़नेस लोन देता है

 ICICI Bank Business Loan कितने समय के लिए मिलता है?

मित्रो ICICI बैंक द्वारा मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक आपको 12 से 72 महीने तक का समय देता है।

 ICICI Bank Business Loan पर कितना प्रतिशत ब्याज लगता है?

मित्रो ICICI बैंक द्वारा मिलने वाले लोन पर आपको 12%-13% ब्याज भरना पड़ता है।

 ICICI Bank Business Loan को लेने के लिए आपको कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स की आवयश्कता पड़ेगी?

 केवाईसी दस्तावेज

व्यापार प्रमाण

 पेन कार्ड

प्रासंगिक वित्तीय दस्तावेज

पिछले 6 महीनों का बैंक खाता विवरण

ग्राहक द्वारा विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र

ICICI Bank Business Loan को कौन- कौन ले सकता है?

मित्रो आपको यह जानने के लिए की इस लोन को कोन को ले सकता है, इसके लिए आपको ICICI बैंक की Official वेबसाइट पर login करके आपको पूरी जानकारी अच्छे से हासिल कर लेनी है।

 ICICI Bank द्वारा Business Loan कैसे ले सकते है ?

● बिजनेस लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको  ICICI बैंक की website पर जाना होगा।

● वेबसाइट पर जाने के बाद आपको बिज़नेस लोन के ऑप्शन पर जाकर Apply Online पर क्लिक करना है।

● इसके बाद आपसे जितनी जानकारी मांगी गई है वो आपको वहाँ डालनी है। जैसे: नाम, बिजनेस टर्नओवर, मोबाइल नंबर आदि।

● आखिर में आपको अपने सभी दस्तावेज अपलोड कर देने है।

● इतना काम कर देने के बाद अगर आप लोन के लिए योग्य होंगे तो लोन की राशि सीधे आपके अकाउंट में भेज दी जाएगी।

यह भी पढ़े:-

 निष्कर्ष (Conclusion)

मित्रो आज के हमारे इस लेख में आपने समझा ICICI Bank Se Loan Kaise Le, ICICI Bank द्वारा हम Business Loan के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हो। लोन लेने के लिए कोन-कोन से दस्तावेज की हमे जरूरत पड़ेगी. कितने समय के लिए ICICi बैंक आपको लोन देगा, और उस पर कितना प्रतिशत ब्याज लगेगा। ऐसे बहुत सी बातें अपने आज के इस लेख में जानी है अगर आपको हमारा ये लेख पसन्द आया है तो प्लीज़ इसे शेयर करें और कमेंट करके हमे बताए. अगर इस लेख से सम्बंधित आप कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट के जरिये पूछ सकते है धन्यवाद है 

Leave a Comment