Masked Aadhaar Card Kya Hai: डाउनलोड कैसे करें, पुरी जानकारी हिंदी में 2024

Masked Aadhaar Card Kya Hai आज के समय में आधार कार्ड हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है. बैंक खाता खोलने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है. लेकिन, क्या आपको ये चिंता कभी सताती है कि कहीं आपका पूरा आधार नंबर गलत हाथों में न चला जाए, कोई उसका गलत इस्तेमाल न कर करले Masked Aadhaar Card Kya Hota Hai

अगर हाँ, तो आपके लिए खुशखबरी है! भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए (Masked Aadhaar Card) मास्क आधार कार्ड की सुविधा शुरू की है. तो आइए, विस्तार से जानते हैं कि मास्क आधार कार्ड क्या है और इसके क्या फायदे हैं. कैसे हम इसको डाउनलोड कर सकते है।

मास्क आधार कार्ड क्या है – Masked Aadhaar Card Kya Hai

मास्क आधार कार्ड एक तरह का आधार कार्ड ही है, लेकिन इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है. इस कार्ड में आपके आधार नंबर के पहले 8 अंक छुपाए जाते हैं. उनकी जगह पर आपको “xxxx-xxxx” लिखा हुआ दिखाई देगा. सिर्फ आखिरी के 4 अंक ही आपको इस आधार कार्ड में दिखाई देंगे।

इसका मतलब है कि आपको अपनी पहचान के लिए आधार नंबर के सभी अंक दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सिर्फ अंतिम 4 अंक ही काफी हैं. ये अंतिम 4 अंक ये बताने के लिए बहुत हैं कि आप वही व्यक्ति हैं जिनके आधार से ये कार्ड जुड़ा हुआ है.

मास्क आधार कार्ड के फायदे – Benifits of Masked Aadhaar Card

बढ़ी हुई सुरक्षा: मास्क आधार कार्ड आपकी आधार संख्या की गोपनीयता बनाए रखता है. कोई भी आपका पूरा आधार नंबर देख नही पाएगा. इससे आधार से जुड़े फ्रॉड या दुरुपयोग की संभावना कम हो जाती है.

आसानी से डाउनलोड करें: आप इसे UIDAI की वेबसाइट [myaadhaar.uidai.gov.in] या mAadhaar ऐप से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करते समय, आपको यह चुनने का विकल्प मिलता है कि आप पूरा आधार कार्ड चाहते हैं या मास्क आधार कार्ड.

सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा स्वीकार्य: मास्क आधार कार्ड को सरकारी और गैर-सरकारी दोनों तरह की संस्थाओं द्वारा वैध पहचान प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाता है. केवाईसी (KYC) सत्यापन, बैंक खाता खोलना या सब्सिडी प्राप्त करने जैसी चीजों के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

मास्क आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें – Mask Aadhaar Card Download Kaise Karen

1. UIDAI की वेबसाइट [myaadhaar.uidai.gov.in] पर जाएं.

2. डाउनलोड आधार (Download Aadhaar) पर क्लिक करें.

3. अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें.

4. आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा. इसे दर्ज करें.

5. लॉग इन करने के बाद, “क्या आप मास्क आधार चाहते हैं? (Do you want a Masked Aadhaar?) विकल्प चुनें.

6.डाउनलोड (Download) पर क्लिक करें.

7. डाउनलोड की गई फाइल को खोलने के लिए आपको अपने आधार के अनुसार नाम के पहले चार अक्षर (बड़े अक्षरों में) और जन्म का वर्ष (YYYY फॉर्मेट में) दर्ज करना होगा.

इस तरह आप आसानी से मास्क आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अपनी पहचान के प्रमाण के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

मास्क आधार कार्ड को बनाने का मकसद आधार कार्ड की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बनाया गया है और आपकी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने में मदद करता है. तो अगली बार जब आपको कहीं अपना आधार दिखाना पड़े, तो मास्क आधार कार्ड का इस्तेमाल करें.

Also Read:

1. Whatsapp Channel Kaise Banaye 2024

उम्मीद करता हु दोस्तों आज का हमारा यह लेख Masked Aadhar Card Kya Hai आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि के साथ शेयर जरूर करे ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और इस जानकारी का लाभ उठा पाए।

 

Leave a Comment