Mahashivratri Shayari in Hindi ! Images ! Mahashivratri Status 2023
Mahashivratri Shayari in Hindi : वैसे तो हिन्दू धर्म मे सभी भगवान् की मान्यता है लेकिन शिव भगवान की हिन्दू धर्म में बहुत ज्यादा मान्यता है, इस दिन महाशिवरात्रि को बड़ी धूम- धाम से मनाया जाता है। भोलेनाथ के प्रति लोगो के मन में बहुत श्रद्धा है। इस दिन सभी शिवालयों में बहुत ज्यादा रस देखने को मिलता है।इस दिन सभी लोग भोलेनाथ पर जल अर्पित करके भोलेनाथ से अपनी मनोकामना मांगते है। महाशिवरात्रि” साल के शुरू के फरवरी महीने में आता है।
Mahashivratri Shayari in Hindi 2023
शिव की भक्ति, शिव से मिले शक्ति, घर मे हो ख़ुशियों
की बहार, शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको और
आपके परिवार को ढेर सारा मिले प्यार।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
शिव ही सत्य है, शिव ही अनंत है
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ही ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे
जिनके रोम-रोम में शिव हैं
वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं ।
महाशिवरात्रि पर शायरी हिंदी में
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको.
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय.
भोले की प्रेम में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आज है शिवरात्रि दिन भोलेनाथ का
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो !
हर हर महादेव, जय भोलेनाथ
हैप्पी शिवरात्रि 2022
विश पीने का आदि मेरा भोला है
नागों की माला और बाघों का चोला है
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है
मस्ती में डुबा वो मेरा भोला है ।
महाकाल स्टेटस इन हिंदी
हे ! देवो के देव महादेव आप से छुप जाएँ
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी
वरना मेरी कोई औकात नही.
हैप्पी शिवरात्रि
हम वो भोले के भक्त है जो श्मशान की
रख से खेला करते है ,जो हमसे खेले उन्हें हम
श्मशान में लिटाया करते है।
ठंड ऊनको लगती है जिनके कर्मो में दाग होता है
हम तो भोलेनाथ के भक्त है हमारे तो मूंह में भी आग है
हैप्पी महाशिवरात्रि 2022
जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ
तब मेरे महादेव की अवाज आती है
रूक मैँ आता हूँ ।
Happy Maha Shivaratri 2023
यह भी पढ़े :-
महाशिवरात्रि शायरी 2023
कर से कर को जोड़कर
शिव को करूँ प्रणाम !!
हर पल शिव का ध्यान धर
सफ़ल हुए सब काम।
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष
पिया करते हैं,ज़माना उन्हें क्या जलाएगा
जो श्रृंगार ही अंगार से क्या करते हैं।
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब-जब रोया तब-तब महादेव को खबर हो गई।
हैप्पी महाशिवरात्रि 2022
1 thought on “Mahashivratri Shayari in Hindi ! Images ! Mahashivratri Status 2023”