74th Republic Day Shayari In Hindi | 26 January Shayari 2024
26 January Shayari 2024 आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं इस दिन का हम सब सम्मान करते है इस दिन 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था। 26 जनवरी की तारीख को गणतंत्र दिवस के रूप में चुना गया था क्योंकि इस दिन 1930 में भारतीय स्वतंत्रता की घोषणा की गई थी। 74th Republic Day Shayari In Hindi
संविधान को 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था और 26 जनवरी 1950 को एक लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू हुआ, जिसने एक स्वतंत्र गणराज्य बनने की दिशा में देश के संक्रमण को पूरा किया।74th Republic Day Shayari In Hindi
Happy Republic Day 2024
ना जियो धर्म पर
न मरो धर्म पर
इंसानियत है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
अलग है भाषा, अलग है धर्म जात
लेकिन फिर भी हम सब एक है
गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ है
अगर कभी वतन हुआ मुश्किल में तो खून
से खेलेंगे होली, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे
दिल मे है
आजादी के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है
झूम उठो देशवासियों आजादी का दिन फिर लौट
आया है
दुनिया मे गूँज रहा भारत का नारा
चमक रहा आसमान में भारत का सितारा
आओ मिलकर करे दुआ बुलंदियों पर लहराता
रहे तिरंगा हमारा
26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2024
◆ आओ काटो में भी फूल खिलाएं
धरती माँ को स्वर्ग बनाएं
आओ सबको गले से लगाएं
आजादी का पर्व मनाएं
◆ ना पूछ किसी जमाने से हमारी क्या निशानी है
हमारी तो बस यही निशानी है
हम तो सब हिंदुस्तानी है
◆ शहीदों के बलिदान से स्वतंत्र है आज हम
पूछे कोई हमसे तो गर्व से कहो
भारतवासी है हम
26 january 2022 Shayari
◆ राम – कृष्ण की धरती पर पापी ने
पाँव पसारा है ।आगे बढो जवानों
आज विदेशी ने हमको ललकारा है ।।
जय हिंद – जय भारत
◆ शहीदो का सपना जब सच हुआ
देश तब आजाद हुआ
आज सलाम है उन वीरों को
जिनकी शहादत पर ये भारत आजाद हुआ
◆ में सोया गहरी नींद में था
सरहद पर जगा जवान सारी रात था
ये सोचकर नींद मेरी उड़ गई
सरहद पर रक्षा कर रहा हमारा जीवन था
◆ ये भारत देश हमारा, कोई ना इसे छोड़ पाए
रिश्ता ना हमसे कोई तोड़ पाए
एक दिल है एक ही जान हमारी
ये हिन्दुस्ता हमारा और शान है हम इसकी
26 जनवरी तिरंगा शायरी
◆ 3 रंग का है तिरंगा हमारा
यही मेरी पहचान है
आन – बान – शान इसकी
हम तो इसकी संतान है
◆ सलामी दो इस तिरंगे को
जिससे हमारी शान है
तिरंगा ऊँचा रखना हमारा
जब तक दिल मे जान है
◆ नशा इस तिरंगें की आन का
कुछ है नशा इस मातृभूमि की शान का
हम लहरायेंगे हर जगह अपना तिरंगा
है ये नशा हिंदुस्तान के सम्मान का
Republic Day Kids Poem
◆ बंद करो तुम आपस में अब खून की होली
खेलना उस माँ को याद करो जिसने खून से
चुनरी भिगोई है
कुछ कर गुजरने की अगर तमना दिल मे
उठती हो भारत माँ का नाम सजाओ
दुनिया की महफिल में किसकी राह देख रहे
तुम खुद सिपाही बन जाना सरहद पर ना सही
सीखो अँधियारों से लड़ पाना ।।
बच्चों के लिए देशभक्ति गीत
◆ चमका अमन का तारा बनकर
प्रेम की धरती देश हमारा, जय जय हिंदुस्तान
दुश्मन अमन के, बेटे के जंग भूल गए हर चाल
एटम बम से जा टकराया वीर जवाहरलाल
दुनिया ने एक साथ पुकारा, जय जय हिन्दुस्तान
जंग के हाथों कितनी मांगो का सिंदूर मिटा तुमसे
है सिंगार हमारा, जय जय हिन्दुस्तान ।।
जय हिंद – जय भारत
सारे जहाँ से अच्छा देशभक्ति गीत
◆ सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा ।
हम बुलबुले है इसके, ये गुलसिताँ हमारा ।।
पर्वत वो सबसे ऊँचा हमसाया आसमाँ का ।
वो संतरी हमारा वे पासबाँ हमारा ।।
गोदी में खेलती है जिसकी हजारो नदियाँ ।
गुलशन है जिसके दम से रश्के जीना हमारा ।।
मजहब नही सिखाता आपस मे बैर रखना ।
हिंदी है हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा ।।
26 जनवरी पर देशभक्ति गीत
◆ मजदूर हिन्द के हम कभी मर नही सकते
मिल जाए जमाने मे तो हम क्या कर नही सकते
कल किया क्या मजदूर ने यह आज से पूछो
जमुना के किनारे खड़े ताज से पूछो ।
यह किसने कहा देश की आन – बान पर हम
मर नही सकते ।
तुम तक़दीर कॉम की हो, मालिक हो वतन के,
हो जाओ खड़े आज जरा सीना तान के, आँधी
हो या तूफान हो हम कभी डर नही सकते ।।
जय हिंद – जय भारत