Romantic Shayari | रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi 2023

Romantic Shayari | रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi 2023

Romantic Shayari in Hindi 2023 (रोमांटिक शायरी): हेलो दोस्तो आज हम आपके लिए लेकर आए है Romantic Shayari With images, प्यार भरी शायरी’ ‘बेस्ट रोमांस शायरी’ Best Romantic Quotes’ अगर आपने भी किसी से प्यार किया है तो आशा करता हु मेरे द्वारा की गई ‘Post‘ पढ़ कर आपको भी प्रश्नता मिलेगी. Romantic Shayari in Hindi

 

Romantic Shayari In Hindi 2023

 ● अगर मेरे पास सौ दिल भी होते खुद कसम

सब के सब तुम्हारे ही होते ।।

 

● तेरी मोहब्बत में इस तरह नीलाम हो जाऊं 

आखिरी हो मेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊं

Romantic Shayari | रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi 2023

 

Romantic Love Shayari In Hindi

● दिल मे मेरे  तेरी चाहत है,इन लबों पे मेरे तेरा नाम है

तू इश्क़ कर या ना कर, मेरी जिंदगी सिर्फ तेरे नाम है

 

 ● बस जा तू इन नजरो में, जी भर कर देख लू तुझे

बीत ना जाएं ये पल कही, इन पलो को समेट लू में

Romantic Shayari | रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi

 

रोमांटिक शायरी इन हिंदी

● इन सर्द हवाओं ने तुम्हारे गालो को छुआ है

शायद तुमने मेरा नाम लिया है, रुक सी गयी है

दिल की धड़कन मेरी, शायद तुमने मुझे अपनी

बाहों में थाम लिया है

 यह भी पढ़े :-

 

 ● मेरी उम्मीद भी तुम हो, मेरी मंजिल भी तुम हो

मेरी आस भी तुम हो, मेरी तलाश भी तुम हो

मेरा इश्क़ भी तुम हो, मेरा एहसास भी तुम हो

Romantic Shayari | रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi

 

Romantic Couple Shayari in Hindi

● पलको की शान, आँखों की चमक हो तुम

धड़कता है दिल सिर्फ तुम्हारी आरजू में

फिर कैसे ना कहु तुम जान हो मेरी

 

 ● मेरा हाल ना पूछो तुम मेरी धड़कनो का

जब तुम पास होती हो थम सी जाती है

पास ना हो तक सुकून कहा पाती है

Romantic Shayari | रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi

 

Romantic True Love 2023

● तुम्हे चाह कर भी कभी भुला न पाएँगे हम,

मिटा देंगे खुद को, लेकिन तुम्हारा नाम ना

मिटा पाएंगे इस दिल से

 

● तुझे देखकर मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है

जैसे तुम्हारे होने से मुझे सब कुछ मिल जाता है

Romantic Shayari | रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi

 

● आँखें खूबसूरत है तुम्हारी, बना दो इन्हें किस्मत

हमारी, नही चाहिए मुझे जमाने की खुशियां, अगर 

मिल जाएं मोहब्बत तुम्हारी 

 

● इन आँखों से तुम्हारे दिल पर पैग़ाम लिख दु

तुम कहो तो में अपनी रूह तुम्हारे नाम लिख दू

Romantic Shayari | रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi

 

● तेरे दीदार पर रुक जाती है मेरी शाम के किस्से

क्योकि इस शाम की खामोशी ही मोहब्बत है मेरी

 

● हर जन्म जो साथ निभाए, ऐसा तुम बंधन बन जाओ

में बन जाऊं प्यार भरा दिल, तुम दिल की धड़कन

बन जाओ 

Romantic Shayari | रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi

 

● यू तो लाखों हसीनाएं है इस जमाने मे, लेकिन

मेरा प्यार तेरे लिए कोई स्वर्ग से कम नही

 

● अपने लबों से छू लू जिस्म तेरा, सांसो में जगाऊँ 

सांस तुम्हारा, अगर तू कहे मुझे एक बार तो में

खुद ही तुझमे समा जाउ

Romantic Shayari | रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi
 
 

Romantic Shayari in Hindi 2023

 
● चुरा लू तुम्हे इन नजरो से, 
मरता रहू दिन रात-इसी पे
चलती रहे जब तक ये साँसे 
मोहब्बत है जब तक तुमसे
 
 
● जरूरी तो नही है बताने की,
लेकिन बताने दोगे क्या,
मोहब्बत है तुमसे बेपनाह
यह हक मुझे जताने दोगे क्या
 
 
● जितना प्यार करता हु, उससे और भी ज्यादा
पाने को  दिल चाहता है,
न जाने कौन-सी खूबी है तुझमे,मरते 
दम तक तुम्हे अपना बनाकर रखने को जी चाहता है
Romantic Shayari | रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi

Romantic Cute Love Shayari

● फूलोँ जैसी महकती शाम हो तुम
मोहब्बत का छलकता जाम हो तुम
सीने से लगाएं फिरते है तुम्हे…
मेरी खूबसूरत जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम
 
 
● नशा है कुछ तेरे प्यार का
कुछ नशा है तेरी प्यारी बात का
हमको तुम युही पागल मत समझो
क्योकि ये असर है हमारी पहली मुलाकात का
 
 
● मेरे ख़ामोश लफ्जो पर तेरी मोहब्बत गुनगुनाती है
में हु तेरा, तू है मेरी दिल से बस यही आवाज़ आती है
Romantic Shayari | रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi

 

Very Romantic Shayari In Hindi 2023
● कुछ वक्त मेरे साथ चलो, सारी कहानी सुना देंगे
जिसे तुम आँखों से न समझो, उन्ही बातों को हम
मुँह ज़ुबानी कह देंगे
● मेरे दिल की धड़कन हो तुम
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा हो तुम
चाहा है तुझे सबसे बढक़र हमने
मेरी चाहत का गुरुर हो तुम
● वादा है हमारा तुम से, जब भी मिलोगी
हर बार सिर्फ मोहब्बत ही होगी
इश्क़ तो पूरी शिद्दत से होगा
और प्यार बेपनाह होगा
Romantic Shayari | रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi

 

Romantic Shayari in Hindi

Leave a Comment