50+ True Love Hindi | Sad Crying Boy | Dard Bhari Shayari | 2024
Sad Crying Boy Shayari: (आँशु शायरी), दुख में रोना शायरी, Alone Crying Shayari, रोता हुआ दिल शायरी हिंदी में, 2 Line Crying Status, Crying Sad images, Heart Touching Crying Shayari etc. इसी तरह की शायरी आपको देखने को मिलेगी अगर आप इस तरह की शायरी ढूंढ रहे है तो में आशा करता हु मेरे द्वारा बनाई गई पोस्ट आपको बहुत पसंद आने वाली है Sad Crying Boy
❤️Love Crying Shayari in Hindi
● अगर लड़का किसी लड़की
के लिए रोता है तो समझ जाओ
उस से ज्यादा उस लड़की को कोई
प्यार कर कर ही नही सकता
आँशु शायरी हिंदी में
● ज़िन्दगी में एक बात हमेशा याद रखना झूठ बोल सकता हूं,
में झूठा हो सकता हु, लेकिन मेरे आशु झूठे नही हो सकते
● मेरे लिए तूम अजनबी थे तो मुझे लगे क्यों नही
अगर तुम थे मेरे तो मुझे मिले क्यों नही
● अब दर्द को बयां ना करूँगा जब सहना ही
मुझकोहै तो तमाशा किस बात का करूँगा
Sad Crying Shayari 2 Line
● मानो नाराज तो इस तरह है वो हमसे जैसे उन्हें
किसी और ने मना लिया हो
● खत्म हो गए मेरी मोहब्बत के सारे किस्से अब
तोब स कुछ मुलाकातों का असर बाकी है
● महफ़िल बेसक मोहब्बत वालो की हो,लेकिन
उसमे रौनक तो दिल टूटे हुए आशिक़ लाएंगे
रोता 😭 हुआ दिल ❤️ शायरी हिंदी में
● सोच नींद आती थी जिससे तेरे साथ बात करके
वो कैसे सो सकेगा तेरे रूठ जाने से
● तबाही मचाता है वह आँशु जो कभी आँख से
बह नही पाता
● बिखरे हुए काँच की तरह टूट गए, किसी को लग
ना जाए इसलिए सबसे दूर हो गए
यह भी पढ़े :-
Heart 💔 Touching Crying Shayari
● मेरी लाश पर जो लोग रो रहे है अगर अभी उठ
जाउ तो ये लोग जीने नही देंगे !!
● जब थक जाएं इस मासूम दिल पर जुल्म करके
बताना जरूर क्या कसूर था मेरा !!
● मोहब्बत की दुनिया मे सही लिखा गया हूं इश्क़
वो दर्द है जो रोने से पहले सोने नही देता !!
Alone Crying Shayari in Hindi
● इस दिल मे अब मोहब्बत की बात ना होगी
रो लिया हु बहुत अब जिंदगी में किसी की चाहत
ना होगी !!!
● काश यादें भी बह जाती आशुओ के साथ तो
तसल्ली से बैठ कर रो लेते एक दिन !!
● कभी सोचा ना था ऐसे भी फ़साने होंगे रोना
भी जरूरी होगा और आशु भी छुपाने होंगे !!
Crying Shayari Status hindi
● दिल के इतना क़रीब ना होती तो भूल जाता तुम्हे
तू मुझमें ना समाती तो भूल जाता तुम्हे
आँखों मे आशु ना आता तो भूल जाता तुम्हे !!
● वाह जनाब
तुम भी दुनिया की तरह मतलबी निकले !!
● जिंदगी में खुश रहना है तो एक बात समझ लो
तुम्हारे रोने से यहाँ किसी को कोई फर्क नही पड़ता !!