Alvida Shayari in Hindi | अलविदा शायरी | Good Bye Shayari For Girlfriend 2023
Alvida Shayari in Hindi ( अलविदा शायरी ) हेलो दोस्तो केसों हो सब आज में आपके लिए लेकर आया हु ‘Alvida Shayari’ अलविदा शायरी हिंदी में 2022 ‘Good Bye Shayari’ Alvida Status for Gf अलविदा तेरे प्यार से हिंदी शायरी, Alvida Status in Hindi, अलविदा है तेरी मोहब्बत को, Alvida Dard Shayari etc.आशा करता हु मेरे द्वारा पोस्ट की गई शायरी आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है !!Alvida Shayari in Hindi
Alvida Shayari in Hindi | अलविदा शायरी
● उन्हें भी आज अलविदा कह दिया हमने
जिनसे कभी जुदा होने से भी डर लगता है
● हमने ऐसी भी बेरुखी देखी है आप से तुम तक,
तुम से जान तक ,फिर जान से अनजान तक हो जाते है
◆ Alvida Shayari 2 lines in Hindi
● शायद तुम्हे अलविदा कहना तो आसान नही था
लेकिन तुमसे दूर होना जरूरी था
● ऊपर वाले का फ़रमान अपनी हद में रहने का आ
गया, शायद वक्त अलविदा कहने का आ गया
● थम सी गयी है जिंदगी उसी मोड़ पर जहाँ तुमने
मुझे अलविदा कह था
● अच्छा लगा उनका अपमान मेरे लिए
पहले मोहब्बत, फिर प्यार में रुलाना फिर अलविदा
◆ Alvida Status in Hindi 2023
● तुन्हें अलविदा कह कर खुश तो नही हु लेकिन फिर
भी जरूरी था मुझसे दूर होकर जो तुम्हें खुशी मिली
● जिंदगी को अलविदा कहकर सोये थे न जाने
किसकी बेपनाह मोहब्बत ने मुझे फिर से जगा दिया
● अलविदा तो वो बड़े मिजाज के साथ कहकर गए थे
न जाने फिर भी जाते-जाते मुड़ मुड़ कर देखते गए
● जिंदगी का हर रंग मिलता था उसके संग
न जाने आज वो क्यों अलविदा कह गए
◆ Alvida Urdu Hindi Shayari
● जब लगा यू की उकताने लगा है दिल उजयारो से
अलविदा कहकर महफ़िल छोड़ आए हम
● करके फरमाईस तो नाशाद करोगे, जब हम न
दिखाई देंगे तो बहुत याद करोगे
● अजीब दस्तूर है जनाब महफ़िल से अलविदा कहने
का, जिनके ठिकाने नही होते वो भी खुदा-हाफिज
कहते है
◆ Good Bye Shayari 2023
● उसकी आँखों का हर एक आँशु का कतरा मेरी
हथेली से कुछ यूं बह कर गया देख लो जनाब
किस तरह वो हमें अलविदा कह गए
● तेरा अलविदा कहना भी क्या रंग लाया, मुझ जैसा
सरीफ भी जिंदगी से कैसे तंग आया
● अलविदा कह जाते तो आने का इंतजार ना होता
यू तन्हा यादों में उनकी खुद को तबाह ना करते
Alvida Shayari With Images
● वो शख्स भी औरो की तरह निकला, प्यार किया,
पागल किया और छोड़ दिया
● उसने अलविदा कहकर कुछ यूं अपने शहर की
तरफ रूख मोड़ लिया, गए तो थे दवा देकर, लेकिन
लग गया नाम जहर का
● आखिर में जिक्र उनका ही कर बैठे जिन्हें हम
चलते-चलते अलविदा कह गए
Alvida Sad Shayari 2023
● चल दिए अलविदा कहते-कहते