Bewafa Shayari in Hindi ! बेवफा शायरी ! बेवफा शायरी दिल टूटने पर हिंदी में 2023

Bewafa Shayari in Hindi ! बेवफा शायरी ! बेवफा शायरी दिल टूटने पर हिंदी में

(बेवफा शायरी) हेलो दोस्तो केसों हो सब आज में आपके लिए लेकर आया हु ‘Bewafa Shayari’ बेवफा शायरी हिंदी में 2022  ‘Bewafa Sad Shayari’ Bewafa Status for Gf ‘दिल टूटने पर शायरी हिंदी में’ Bewafa Status in Hindi, Bewafa Shayari With images etc.आशा करता हु मेरे द्वारा पोस्ट की गई शायरी आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है Bewafa Shayari in Hindi

 

Bewafa Shayari in Hindi

 जिस से हम हद से ज्यादा प्यार

और हद से ज्यादा उम्मीद करते है

लास्ट में वही क्यों छोड़ जाते है

फर्क है हमारे और तुम्हारे दर्द में मेरा

दिल रोता है तुम्हारी आँखें

Bewafa Shayari in Hindi ! बेवफा शायरी ! बेवफा शायरी दिल टूटने पर हिंदी में

हम तब याद आएंगे जब

तुम्हे भी कोई रुलाएगा

 

मुस्कुराकर दर्द को क्या सहना सिख लिया

सबने सोच लिया मुझे तकलीफ नही होती

Bewafa Shayari || Dard Bhari Shayari 2021 - जिस से हम हद से ज्यादा प्यार करते है

 

याद करके रोएगी जरूर एक दिन कहेगी एक पागल

दीवाना था जो सिर्फ मेरे लिए पागल था

>Zindagi Dard Bhari Shayari in Hindi

धोखे का तुजुर्बा था मुझे तो,सह लिया

काश उसे भी पता लगे कैसे सहते है दर्द…

Bewafa Shayari || Dard Bhari Shayari 2021 - जिस से हम हद से ज्यादा प्यार करते है

 

जो सामने वाले को बताया जाया वह दर्द कैसा

और जो दर्द को ना समझ सके वो हमदर्द कैसा

 

कैसे समझाऊ अपने आप को

नस – नस में बसी हो तुम

Bewafa Shayari || Dard Bhari Shayari 2021 - जिस से हम हद से ज्यादा प्यार करते है

 

छूट जाएगी तुम्हारी भी आदत उस दिन जब

मेरी अर्थी इस दुनिया से उठ जाएगी.

 

उस इंसान से हारा हु मोहब्बत में

जो कभी कहता था में सिर्फ तुम्हारा हु

Bewafa Shayari || Dard Bhari Shayari 2021 - जिस से हम हद से ज्यादा प्यार करते है

 

किसी से दिल तभी लगाना जब दिलो

को पढ़ना सिख जाओ वरना एक चेहरे

के पीछे ईमानदारी नही होती

 

जिंदगी रही तो दिखाई देते रहेंगे

दिखने बन्द हो गए तो समझ जाना

जिंदगी ने याद कर लिया

Bewafa Shayari || Dard Bhari Shayari 2021 - जिस से हम हद से ज्यादा प्यार करते है

 

जाते – जाते भी उसने यही कहा मुझसे

मर गए हो मेरी बेवफाई में या मार कर जाऊ

 

सारी उम्र तुझ पर मेरा हक तो नही

फिर भी आखिरी साँस तक तेरा इंतेज़ार

करता रहू

Bewafa Shayari || Dard Bhari Shayari 2021 - जिस से हम हद से ज्यादा प्यार करते है

 

Bewafa Shayari in Hindi

ना जाने क्या कमी रह गयी मेरी मोहब्बत में

जो मुझे छोड़ गई, रब ने कहा मुझसे उनका

कोई कसूर नही मेने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी

 

 जिंदगी में मोहब्बत का बीज बोने से पहले

जमीन परख लेना, क्योकि हर मिट्टी की फितरत

 में वफ़ा नही होती

Bewafa Shayari || Dard Bhari Shayari 2021 - जिस से हम हद से ज्यादा प्यार करते है

 

प्यार में धोखा बेवफा शायरी 

अक्सर रुक कर अपने पैरों के निशान देखता हूँ

वो भी अधूरे लगते है तेरे बिना

किसी का जिंदगी भर का साथ ना मिलने से

जिंदगी खत्म तो नही होती लेकिन किसी को

पाकर खो देने से जिंदगी में कुछ बचता भी नही

 

अजीब जिद है हम दोनों की तुम्हारी जिद हमसे

दूर जाने की और मेरी तुम्हारे पीछे तबाह होने की

Bewafa Shayari || Dard Bhari Shayari 2021 - जिस से हम हद से ज्यादा प्यार करते है

 

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली 

हँसने का मन तो बहुत करता है

लेकिन बिता हुआ कल फिर से रुला देता है

ना जाने कौनसी मजबूरी है

ना तो कोई लाचारी है

शायद बेवफाई उसकी पैदाईश बीमारी है

 

उठ रहा था जनाजा मेरा, फिर भी उसे तकलीफ

थी आने में , घर बैठी बेवफा पूछ रही थी और

कितनी देर लगेगी इसे दफनाने में ||

Bewafa Shayari || Dard Bhari Shayari 2021 - जिस से हम हद से ज्यादा प्यार करते है

 

दर्द भरी बेवफा शायरी 2023

ना तेरी याद में रोना चाहता हु

ना तुझे खोना चाहता हु जब तक

चलती है साँसे मेरी में बस तेरे साथ

जीना चाहता हूँ

 

मोहब्बत का नतीजा बेवफाई में हमने देखा है

जिसको मोहब्बत थी हमसे बेइंतहां उन्हें भी हमने

बेवफा देखा है

Bewafa Shayari || Dard Bhari Shayari 2021 - जिस से हम हद से ज्यादा प्यार करते है

 

हमारे जैसे टूटे दिलों का जीना क्या,

मरना क्या, आज तेरी महफ़िल से उठे

कल दुनिया से उठ जाएंगे

 

तेरे प्यार में धोखा खा बैठे

अनजाने में दिल गवा बैठे

तुमसे गिला भी क्या करे

कमबख्त भूल तो हमारी थी

जो बिना दिल वाली से दिल लगा बैठे

Bewafa Shayari || Dard Bhari Shayari 2021 - जिस से हम हद से ज्यादा प्यार करते है

 

किसी के प्यार की गहराई में जाकर

महसूस होता है, अच्छा होता अगर हम

उनसे ना मिले होते

 

इस दुनिया मे मत रखना उम्मीद किसी चाहने

वालो से, बड़े शिद्दत से जख्म देकर अकेला

छोड़ जाते है

Bewafa Shayari || Dard Bhari Shayari 2021 - जिस से हम हद से ज्यादा प्यार करते है

 

कहकर मजबूरी जब कोई छोड़ जाता है

जरूरी तो नही, वो बेवफा होता है

देकर आपकी आँखों मे आँशु

अकेले में वो आपसे ज्यादा रोटा है

 

मिला ना कुछ उसके लिए आँशु बहाने से

हुआ दर्द दिल के टूट जाने से

मेरे दर्द की वजह वो जनता था

 फिर भी बाज ना आया मुझे अजमाने में

Bewafa Shayari || Dard Bhari Shayari 2021 - जिस से हम हद से ज्यादा प्यार करते है

 

Leave a Comment