Dard Bhari Shayari Hindi | दर्द भरी शायरी | Painfull Shayari 2023 – Poetry Dukan
Dard Bhari Shayari Hindi
● जिंदगी भर रोया हु यह बात सोचते – सोचते
तुमसे इतना प्यार किया ही क्यों मेने !!
● अपने दिल का हाल किसी को बताया ना करो
यारो यहां मरहम लगाने वाले कम जख्मो पर
नमक छिड़कने वाले ज्यादा है !!
● लो अब चला गया तुमसे दूर यही चाहती थी
ना तुम अब रहना खुश !!
● रोया हु आज फिर ये सोचकर किसी का क्या
बिगाड़ा है मेने जो दर्द पे दर्द मिल रहे है !!
● जिंदगी में इतने दर्द पे दर्द मिले है ख़ुशियों की
महफ़िल में हस्ते हस्ते रो पड़ता हु !!