Motivational Success Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी | Thought Shayari In Hindi 2023

Motivational Success Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी | Thought Shayari In Hindi 2023

Motivational Success Shayari In Hindi: (सफलता पर शायरी ) Best Success Shayari, Target Shayari, कामयाबी पर शायरी, inspirational Shayari 2022, Struggle Shyari, मजबूती पर शायरी हिंदी में, Life Success Motivational Shayari etc. इसी तरह की शायरी आपको देखने को मिलेगी अगर आप इस तरह की शायरी ढूंढ रहे है तो में आशा करता हु मेरे द्वारा बनाई गई पोस्ट आपको बहुत पसंद आने वाली है Motivational Success Shayari In Hindi 2023
 

Best Motivational Success Shayari 

● समय, सम्मान और विश्वास

ये ऐसी चीजे है जो एक बार

चली जाए तो कभी वापस

नही आते !!

Motivational Success Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी | Thought Shayari In Hindi 2023

Motivational Success Shayari In Hindi

● सब मेरी सफलता को देखकर हैरान है लेकिन मेरी 

सफलता के पीछे छिपे मेरे पैरो के छाले किसी ने

 नही देखे !!

 ● अगर आपकी सोच ही गरीबो वाली है तो आप

सपने में भी अमीर नही बन सकते !!

 

● अगर जिंदगी में सफल होना है तो घर के अंदर मत

बैठे रहो बाहर निकलो धक्के खाओ चाहे कुछ 

भी करो लेकिन घर पर बैठे मत रहो !!

Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी | Success Shayari | Thought In Hindi

 

Success Shayari In Hindi

● हमे सफल होने के लिए दुनिया को नही खुद को

बदलना होगा !!

 

● मुश्किल काम को आसान बनाना आपका काम है

अगर आपके अंदर मेहनत का जुनून है तो !!

● तेरे शरीर से टपके हर पसीने की बूंद को में चमकाउंगा

बापू जी आप सर्फ बैठ के सपने देखना उनको पूरा

मे करूँगा !!

Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी | Success Shayari | Thought In Hindi

 

यह भी पढ़े :-

 

Life Success Motivational Shayari

 ● कभी भी हार की परवाह मत करो वरना सपने में 

भी जीत नसीब नही होगी !!

 

● किसी के तलवे चाट कर कामयाबी पाने से बेहतर है 

अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो !!

 

● जिंदगी में कामयाब होने के लिए दिन-रात कड़ी

मेहनत करनी पड़ती है हाथ पर हाथ रख कर बैठने

से महल खड़े नही होते !!

Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी | Success Shayari | Thought In Hindi

 

Motivational Shayari In Hindi 2023

● हौसले बुलंद रखो एक दिन तेरी भी उड़ान होगी

देखेगी सारी दुनिया ऐसी तेरी भी एक दिन अलग 

पहचान होगी !!

 

● माना हार जाना गलत नही लेकिन बिना मेहनत 

किए हार मान लेना तो गलत है क्योंकि पूर्ण-विराम

का मतलब अंत है नही होता बल्कि एक नए अध्याय

 की भी शुरुआत होती है !!

 

● सिर्फ सपने देखने से कामयाबी हासिल नही होती

सपनो को पूरा करने के लिए निकलना पड़ता है 

दिन-रात एक करना पड़ता है शरीर से पसीना बहाना

पड़ता है !!

Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी | Success Shayari | Thought In Hindi

 

Target Shayari | कामयाबी शायरी

● इज्जत बिना मतलब के कोई नही देता इसलिए

अपने आप को इतना सफल बनाओ की बिना

मतलब से भी लोग आपकी इज्जत करे !!

 

● अगर जिंदगी में कामयाब होना है तो कभी भी

Self Respect से समझौता मत करो 

बेसक तुम्हे भूखे पेट ही क्यों ना सोना पड़े !!

● दर-दर भटकने से अच्छा है एक काम पर फोकस

करके दिन रात पसीना बहा कर  सफल बना जाए !!

Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी | Success Shayari | Thought In Hindi
Inspirational Shayari Status
● लोग अपने दुःखों से दुखी नही है दुसरो के 
सुख को देखकर दुखी है !!
 
 
● किसी को समझने में दिक्कत तो, किसी को
समझाने में दिक्कत कुछ अक्ल के अंधे मिल
गए थे, जिंदगी में कुछ लोग गन्दे मिल गए थे !!
● आशिकी का भूत दिल तोडता है और सफलता 
पाने का भूत रिकॉर्ड तोड़ता है !!
Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी | Success Shayari | Thought In Hindi

 

सफलता पर शायरी 2023
● याद रखना कोई भी चीज बैठे बिठायें नही मिलती
कोशिश, मेहनत और लगन, बहुत जरूरी है !!
 
 
● जीत में तो हर आदमी साथ देता है सच्चा साथी तो
वो है जो हार में भी आपका साथ दे !!
 
 
● अगर आपकी आमदनी का सोर्स एक ही है तो
आप कभी सफल नही हो सकते !!
Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी | Success Shayari | Thought In Hindi

 

मजबूती पर शायरी 2023
● मेरी हिम्मत और होंसले बुलंद है
पत्थर बन खड़ा हूँ अभी गिरा नही हु
अभी जंग बाकी है हारा में अभी नही हु !!
 
 
● आंधियो की जिद है तो आसमान को वही बिजली
गिराने की, मुझे भी जिद्द है वही आशियाना
बसाने की !!
 
 
● जीवन मे कुछ बनना है तो पानी की तरह बनो
जो अपना रास्ता खुद बनाता है, पत्थर की तरह
नही जो दूसरों का रास्ता भी रोक देता है !!
Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी | Success Shayari | Thought In Hindi

 

Struggle शायरी हिंदी 2023
● दिन के उजालो में तो मिल ही जायेंगे कोई ना
कोई तलाश हमेशा उसकी करो जो अँधेरो में
भी साथ दे सके !!
 
● अपने आप पर विश्वास करने में ₹0 पैसे लगते है 
अगर ऐसा आपने कर लिया तो आप करोड़ो कमाओगे !!
 
 
● सफलता के पथ पर अकेले चलने वाले घमंडी 
नही होते इतिहास रचने वाले अकेले ही चलते है !!
Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी | Success Shayari | Thought In Hindi

 

Best Success Shayari 2023

● जो अपनी मेहनत पर भरोसा करते है 

वो किस्मत का रोना नही रोता !!

● ऊंची लहरों से डर कर कभी नौका पार नही

होती कोशिश करने वालो की हार नही होती !!

 

● जिंदगी की लड़ाई अकेली ही लड़नी पड़ती है

क्योकि लोग दिलासा देते है साथ नही !!

Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी | Success Shayari | Thought In Hindi

 

Shayari on Success images Hindi
 
● आप जब तक जीत नही जाते 
जब तक आपकी कहानी में किसी 
को interest नही होगा इसलिए
पहले दुनिया को जीत कर दिखाओ !!
 
Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी | Success Shayari | Thought In Hindi

 

● अकेला चाँद, तारों में जगमगाता है
मुश्किलों में ही अकेला इंसान डगमगाता है
काटो से कभी घबराना मत मेरे दोस्त
क्योकि कांटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है !!
 
Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी | Success Shayari | Thought In Hindi

 

● ये दुनिया बहुत मतलबी है तुझे कदम -कदम
पर टोकेगी खुद से कुछ होगा नही इनसे तुझे
करने से बार – बार रोकेगी !!

 

Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी | Success Shayari | Thought In Hindi
उम्मीद करता हु PoetryDukan द्वारा लिखी गई इस Motivational Success Shayari In Hindi आपको बेहद पसंद आई होगी, और आपको कुछ ना कुछ जरूर सीखने को मिला होगा. अगर आप प्रतिदिन ऐसी ही शायरी चाहते है तो आप इसे शेयर और कॉमेंट जरूर करे, अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में जाकर कॉमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद।

Leave a Comment