Happy Propose Day Wishes For Love 2023 ! Propose Day Image Shayari ! Love Quotes
Happy Propose Day Wishes For Love 2023: Love Quotes, Shayari, Messages, Status, images : वैलेंटाइन डे वीक के 2 दिन को Propose Day के साथ मनाया जाता है इस दिन प्रेमी एक दूसरे को अपने दिल की बात कहते है अपने प्यार का इजहार करते हैं !!
Happy Propose Day Wishes 2023 : वैलेंटाइन डे वीक के दुसरे दिन Propose Day मनाया जाता है इस दिन लोग एक-दूसरे को अपने दिल की बात कहते है और अपने प्यार का इजहार करते हैं अपने पार्टनर को परपोज़ करते है और बता देते हैं कि वे उनसे कितना प्यार करते हैं अगर सामने वाला खुश हो जाता है तो एक दूसरे के गले लग कर अपने प्यार को जाहिर करते हैं इस परपोज़ डे को और भी खास बनाने के लिए अपने प्यार को यहां दिए गए खूबसूरत संदेश भेजें Happy Propose Day Wishes For Love 2023
Happy Propose Day Wishes For Love 2023
● सुंदरता और खुशबू का सबब हो तुम
खिलता हुआ गुलाब हो तुम…
इस जहाँ में तुमसा हसीन ना होगा
तमाम हसीनाओं में लाजवाब हो तुम !!
● मरते दम तक आपको अपनाना चाहते है
फैसला जो भी हो आपका
मग़र मोहब्बत बेइंतेहा है इस दिल मे
यह आपको बताना चाहते है !!
यह भी पढ़े :-
Happy Chocolate Day Quotes Hindi 2023 ! My Love
● ना तुझे खोना चाहता हु, ना ही तुम्हारी
याद में रोना चाहता हु, इस छोटी सी जिंदगी
में तुम्हारे साथ रहना चाहता हु !!
● दिल ये मेरा तुमसे बेइंतेहा प्यार करता है
अपनी मोहब्बत का तुमसे इजहार करता है
देखा है जब से तुमको ऐ मेरे सनम…
मरते दम तक सिर्फ तुम्हारा दीदार चाहता हु !!
● आज का ये दिन बहुत खूबसूरत है
दिल में मेरे सिर्फ तेरी सूरत है
ये दुनिया बेसक कुछ भी कहे कोई ग़म नही
इस दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है !!
● मांगा है मैंने तुझे अपनी दुआओ में
गया हूं ख़ुदा के दरबार मे जब भी
ख़ुद की खुशी से ज्यादा तुझे मांगा है !!
● अगर दिल को मेरे तेरा एहसास ना होता
यू दूर रहकर भी पास ना होता
तेरी चाहत कुछ यूं बसी है इस दिल मे
एक पक भी तुम बिन खास ना होता !!